जादू टोना करने वाले का नाम कैसे पता करें, जानिए सबसे सरल तांत्रिक तरीका

जादू टोना करने वाले का नाम कैसे पता करें
जादू टोना करने वाले का नाम कैसे पता करें?

जादू-टोना, तंत्र मंत्र और काला जादू से आजकल कई लोग परेशान हैं और इस समस्या से निवारण पाने के लिए हमारे पास रोजाना कई लोग आते हैं और उनमें से कुछ लोग हमसे हमेशा यह प्रश्न पूछते हैं कि जादू टोना करने वाले का नाम कैसे पता करें या उस व्यक्ति को कैसे पहचाने जिसने उन पर जादू टोना या काला जादू किया है। जादू टोना या तंत्र मंत्र का उपयोग आज से नहीं सदियों से पूरे विश्व में किया जा रहा है पर पहले इन सब विद्याओं को उपयोग अच्छे कार्यों के लिए किया जाता था पर आजकल लोग अपनी ईर्ष्या, दुश्मनी या अन्य किसी भावनाओं को साबित करने के लिए या दूसरों को परेशान करने के लिए इन विद्याओं का उपयोग करते हैं।

आज हमारे इस अध्याय में हम आपको ऐसे तांत्रिक तरीके बताएंगे जिनका उपयोग करके आप पता कर सकेंगे की आपके ऊपर किसने जादू टोना किया है। पर इन तांत्रिक तरीकों को करने से पहले एक बात का विशेष ध्यान रखें कि किसी भी जादू टोना करने वाले का नाम पता करने से पहले पूरे विश्वास और श्रद्धा के साथ इन उपायों को करें क्योंकि इसमें काफी अधिक ऊर्जा और एकाग्रता की जरूरत पड़ती है और जब आप पूरी ऊर्जा और एकाग्रता के साथ इन उपायों को करेंगे तो आपको निश्चय ही जादू टोना करने वाले का नाम पता लग जाएगा।

व्यक्ति पे जादू टोना या काला जादू होने के लक्षण

व्यक्ति पे जादू टोना या काला जादू होने के ल

सबसे पहले तो यह समझना होगा कि क्या वाकई में आपके ऊपर किसी ने जादू टोना या काला जादू किया है या केवल यह आपके मस्तिष्क का भ्रम है, क्योंकि कई बार जब मनुष्य का समय खराब चलता है और उसे हर जगह असफलता मिलती है तो उसे ऐसा लगने लगता है कि उसके ऊपर किसी ने जादू टोना या तंत्र मंत्र किया है जिसकी वजह से उसके जीवन में काफी अधिक परेशानियां आ रही है, पर वास्तविकता में ऐसा नहीं होता है। पर अगर वास्तविक में किसी के ऊपर जादू टोना हुआ है तो उसमें कुछ प्रमुख लक्षण दिखाई पड़ते हैं जो इस प्रकार है।

  1. बालों का एकाएक अत्यधिक झड़ना या सफेद होना।
  2. मुंह से और शरीर से अत्यंत दुर्गंध या बदबू आना।
  3. आंखों में जलन या आंखों का हमेशा लाल रहना।
  4. हमेशा गुस्से में या चिड़चिड़ा स्वभाव में रहना।
  5. नौकरी या व्यवसाय में निरंतर बाधा का रहना।
  6. रात को नींद ना आना या डरावने सपने का आना।
  7. पैरों की एड़ियां फटना या काला पड़ना।
  8. हमेशा प्यास ज्यादा लगना।
  9. मांसाहार भोजन या शराब का सेवन अधिक करना।

तो यह कुछ लक्षण है जो उस मनुष्य में पाए जाते हैं जिसके ऊपर किसी ने जादू टोना किया है। तो आइए अब आगे जान लेते हैं की जादू टोना करने वाले का नाम कैसे पता करें और इस समस्या का समाधान कैसे निकाले।

जादू टोना करने वाले का नाम कैसे पता करें सबसे सरल विधि

जादू टोना करने वाले का नाम कैसे पता करें सबसे सरल विधि

अक्सर हम पर जादू टोना या तंत्र मंत्र की विद्या कोई हमारा परिचित ही करता है, कोई अनजान शख्स कभी किसी अनजान व्यक्ति पर जादू टोना का उपयोग नहीं करता है इसलिए इस विधि से आपको सपने में उस व्यक्ति या महिला का चेहरा साफ रूप से दिखाई देगा जिसने आप पर किसी भी तरह की तांत्रिक क्रिया की हो।

इसके लिए आपको कुछ सामग्रियों की आवश्यकता पड़ेगी जो इस प्रकार है

  • एक तांबे या मिट्टी का पात्र.
  • थोड़ी मात्रा में गंगाजल.
  • 11 सफेद कौड़ी या एक सफेद शंख.
  • तीन काली हल्दी की गांठ.
  • 11 तुलसी के पत्ते.
  • 11 लौंग.

इस क्रिया को आपको मंगलवार शाम से शुरू करना है सबसे पहले मिट्टी या तांबे के पात्र में जल भरकर उसमें कुछ बूंद गंगाजल की डालें और उसके बाद उसमें 11 कौड़ियों को रखें अगर आपके पास कौड़िया नहीं है तो उसके अंदर शंख रख सकते हैं पर ध्यान रहे शंख का रंग एक दम सफेद हो। उसके बाद उसमें तीन काली हल्दी की गांठ, 11 तुलसी के पत्ते और 11 लॉन्ग डालकर रात को सोते समय अपने सर के पास रख के सोए और सोने से पहले भगवान भैरव का स्मरण करें और उनसे आग्रह करें कि आप जो टोटका कर रहे हैं उसमें आपको सफलता मिले और जिस किसी ने भी आपके ऊपर जादू टोना किया है उसका परिचय या उसकी शक्ल आपको सपने में दिखाई दे।

लगातार 11 दिनों तक इस पानी भरे पात्र को अपने सर के पास रख कर सोएं और इन 11 दिनों के भीतर ही आपको उस व्यक्ति या महिला का चेहरा सपने में दिखाई देगा जिसने आपके ऊपर तंत्र क्रिया की है।

अक्सर पहले प्रयास में हमें स्वप्न में उस व्यक्ति का नाम या चेहरा दिखाई नहीं देता जिसने हम पर जादू टोना किया है, तो ऐसी परिस्थिति में आपको निराश होने की जरूरत नहीं है आप सच्चे मन से दूसरी बार इस क्रिया को करें आपको 100% उसका चेहरा सपने में दिखाई देगा जिससे आप यह जान पाएंगे कि आपके ऊपर किसने जादू टोना किया है।

एक बात का विशेष ध्यान रखें कि 11 दिनों के बाद इस पानी को घर के भीतर ना रखें और इस पानी को किसी बबूल या पीपल के पेड़ की जड़ के पास अर्पित कर दें और कौड़ियों को या शंख को किसी मंदिर की सीढ़ियों पर रख दे या किसी को दान में दे दे।

जादू टोना करने वाले का नाम कैसे पता करें या उसका नाश कैसे करें?

जादू टोना करने वाले का नाम कैसे पता करें या उसका नाश कैसे करें
जादू टोना करने वाले का नाम कैसे पता करें या उसका नाश कैसे करें

अगर आप जादू टोना करने वाले का नाम पता करने में असमर्थ हो रहे हैं और आपको शंका है कि किसी ने आप के ऊपर जादू टोना या तंत्र मंत्र की क्रिया का उपयोग किया है जिसके वजह से आपके जीवन में काफी सारी समस्याएं आ रही है तो इस उपाय को करके आप उस तांत्रिक क्रिया करवाने वाले का नाश कर सकते हैं और अगर भगवान कृपा रही तो वह स्वयं आकर आपसे माफी मांगेगा।

इसके लिए बुधवार की रात सूर्य अस्त होने के बाद बाजार से 1 पुतला लेकर आए, पुतला छोटा सा खिलौने के आकार का हो सकता है. उसके बाद उसे अपने उपयोग किए हुए रुमाल के ऊपर रखें और उस पुतले के ऊपर एक मुट्ठी सिंदूर डालें और उसे अपने सामने रख कर नीचे दिए गए मंत्र का 108 बार जाप करें।

॥ ॐ भैरवाय ॐ ह्रींम ह्रींम ह्रींम फ़ट क्रिम फ़ट ऐं क्रिम स्वाहा ॥

मंत्र जाप समाप्त होने के बाद उस पुतले को रुमाल के अंदर ही रखकर उसकी पोटली बनाएं और इसे अपने घर से बाहर ले जाकर किसी सुनसान जगह पर रखकर कपूर की मदद से जलादे. जलाते समय भी मंत्र का जाप निरंतर करते रहें मंत्र जप की कोई सीमा नहीं है और जब तक पुतला पूरी तरह से जलकर राख ना हो जाए तब तक मंत्र का जाप करते रहें. जब पुतला पूरी तरह से जलकर राख हो जाए तो उस राख के ऊपर तीन बार थूके और बिना पीछे मुड़े अपने घर वापस आ जाएं यह काफी तीव्र तांत्रिक टोटका है और इसका असर आपको 3 दिन में स्वयं दिखने लग जाएगा।

अगर आप या आपके परिवार पर किसी ने जादू टोना किया है और अगर आप सच्चे मन से इस क्रिया को कर रहे हैं तो अब खुद ही देखेंगे कि आपका आपका कोई परिचित ही आकर आपसे क्षमा मांगेगा कि उसने आपके साथ गलत किया है या तो आप के आसपास जिन्हें आप जानते हैं और जिन्होंने आपके ऊपर तंत्र क्रिया किए हैं उनका स्वास्थ्य काफी खराब होने लगेगा जिस वजह से उन्होंने जितनी यातनाएं और परेशानियां आपको दी है वे सब उनको भी भोगने पड़ेंगे।

जादू टोना या तंत्र मंत्र करने वाले से कैसे बचे

अगर आप किसी भी तांत्रिक या पंडित के पास जाने में असमर्थ हैं और जादू टोना या तंत्र मंत्र की बाधा से मुक्त होना चाहते हैं तो हम आपको आज सबसे सरल उपाय बताते हैं जिससे आपके ऊपर कभी भी किसी प्रकार की कोई तांत्रिक क्रिया काम नहीं करेगी और आप हमेशा स्वस्थ और संपन्न जीवन जी सकेंगे।

जैसा कि हम सब जानते हैं कि श्री हनुमान जी की आराधना और पूजा से हर बंधन की मुक्ति मिलती है ठीक उसी प्रकार हनुमान जी के कुछ ऐसे टोटके हैं जिन्हें करने से तंत्र क्रिया टूट जाती हैं और हर बंधन से मुक्ति मिलती है. अगर आपको भी आशंका है कि आपके ऊपर या आपके परिवार के ऊपर किसी ने जादू टोना किया है तो इस टोटके को आपको जरूर आजमाया चाहिए।

इसे आपको मंगलवार के दिन से शुरू करना है और लगातार 11 दिनों तक करना है. इसे करने के लिए ब्रह्म मुहूर्त यानी सुबह 3:00 से 5:30 के बीच में आप नहा के स्वच्छ हो जाएं और हनुमान जी के सामने घी का दीपक जलाएं और हनुमान जी को कोई भी लाल फल या लाल मिठाई अर्पित करें और साथ ही एक पान के पत्ते में सिंदूर की मदद से श्री राम का नाम लिखकर उनको भेंट में अर्पित करें और उनके सामने बैठकर 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें ध्यान रहे कि यह पाठ आपको सुबह 5:30 बजे से पहले करना है।

आखरी दिन यानी ग्यारवे दिन 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ने के बाद आखिर में एक पाठ बजरंग बाण का जरूर पढ़ें और उसके बाद अपनी क्षमता के अनुसार गरीबों को भोजन करा दे। सिर्फ इतना करने से ही हर तरह की तांत्रिक क्रिया का नाश होता है और हनुमान जी की कृपा से जीवन में सुख शांति और समृद्धि मिलती है.

इस टोटके के 2 फायदे हैं पहला फायदा तो यह है कि इस विधि से आपके ऊपर किए हुए किसी भी प्रकार की जादू टोना का नाश होगा और दूसरा अगर आपकी कोई मनोकामना है जो काफी वर्षों से पूरी नहीं हुई है तो उस मनोकामना का पूर्णता फल आपको हनुमान जी की कृपा से प्राप्त होगा।

जादू टोना या तंत्र विद्या से बचने के लिए मां काली का सहारा ले

किसी भी प्रकार की तंत्र विद्या को नष्ट करने के लिए मां काली का सहारा लेना सबसे उत्तम होता है. अगर आप भी किसी भी प्रकार की तंत्र क्रिया या जादू टोने से परेशान हैं तो हमारी सलाह होगी कि आप महाकाली के शरण में आवश्य जाये.

आप हफ्ते में एक बार या अपनी क्षमता के अनुसार और अगर आप चाहें तो रोज शाम को कुछ समय के लिए मां काली के मंदिर जाएं और वहां पर कुछ देर तक मां काली के सामने बैठे और आंखें बंद करके मां काली का स्मरण करते हुए प्रार्थना करें कि “हे मां मेरे या मेरे परिवार के ऊपर जिसकी प्रकार की भी तंत्र मंत्र या जादू टोना की बाधा है उससे हमें निवारण मिले पर हमारे जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आए” कुछ समय तक माँ के समक्ष बैठने के बाद मां के चरणों को छूकर प्रणाम करें और मां की मूर्ति की तीन बार परिक्रमा करके घर वापस आ जाए. कुछ ही दिनों में आप देखेंगे कि आपको या आपके परिवार के ऊपर जिस प्रकार की भी तंत्र बाधा थी उससे आपको मुक्ति मिलने लगेगी।

निष्कर्ष

आज के हमारे इस अध्याय में हमने आपको जादू टोना करने वाले का नाम कैसे पता करें कि कुछ विधि बताएं हैं और कुछ उपाय बताएं हैं जिनका उपयोग करके आप तांत्रिक क्रियाओं से अपने अपने परिवार को बचाने में सक्षम हो सकते हैं।

एक बात का विशेष ध्यान रखें कि तांत्रिक क्रिया उसी व्यक्ति – महिला के ऊपर आसानी से होते हैं जिनके कर्म खराब होते हैं। जिनका मन साफ होता है और जिनके कर्म अच्छे होते हैं उनके ऊपर कभी भी किसी भी प्रकार की कोई तांत्रिक क्रिया नहीं की जा सकती.

इसलिए हमारा आग्रह होगा कि अपने कर्म अच्छे रखें और अपने मन में कभी भी किसी प्रकार की द्वेष की भावना ना रखें, ना कभी किसी से ईर्ष्या करें और ना कभी किसी के साथ धोखेबाजी करें. हमेशा अपने बड़ों का सम्मान करें और गरीबों की मदद करें और हो सके तो रोज किसी भी मूक प्राणी जैसे कि कुत्ता, बिल्ली, गाय, खरगोश इनके लिए आहार की व्यवस्था करें. आप खुद ही देखेंगे कि आपके जीवन में कभी भी किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आएगी और हमेशा आप सुख शांति और संपन्नता के साथ जी पाएंगे।

अगर हमारे आज के इस अध्याय को लेकर जिसका शीर्षक है कि जादू टोना करने वाले का नाम कैसे पता करें को लेकर आपके मन में कोई भी शंका है तो आप निसंकोच होकर हमसे संपर्क कर सकते हैं. अगर आपके ऊपर भी किसी ने किसी प्रकार का जादू टोना किया है और आप उसका नाम जानना चाहते हैं तो आप हमसे संपर्क करके उसका नाम पता कर सकते हैं हमारे यहां पर हर प्रकार की तांत्रिक क्रिया की जाती हैं और यह सभी क्रियाएं निशुल्क हैं क्योंकि हमारे उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ मानव सेवा है।

जय महाकाल

बीमारी ठीक करने का नींबू और नमक के टोटके जो करे हर बीमारी का नाश

जल्दी कर्ज उतारने के टोटके, 10 आसान टोटके तो दिलाये हर क़र्ज़ से मुक्ति

दीपक के टोटके | विवाह, प्रेम, धन, असफलता हर परेशानी से मिलेगी मुक्ति

गायत्री मंत्र के 13 गुप्त उपाय जिनसे बदल जाएगी ज़िन्दगी

पूजा सफल होने के संकेत जो खुद ईश्वर हमें देते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *